“कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री तैयारी को लेकर जनसम्पर्क अभियान में जुटे राजग के लोग”
दरभंगा,न्यूज़ डेस्क : मुख्यमंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा ने जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है. जनसम्पर्क अभियान का कमान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर थाम रखे हैं. सनद रहे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत करने बहेड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंच रहे हैं. 20 अप्रैल को यहां से दूसरे चरण की शुरूआत होगी. वहीं 28 अप्रैल को वीर लोरिक महोत्सव यज्ञ आयोजित होने जा रहा है. जिसमे मुख्य अतिथि दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी को आमंत्रित किया गया है. इस जगह पर भी श्री ठाकुर पहुंचे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ जनसम्पर्क अभियान में ज्योति कृष्ण झा लवली, मणिकात मिश्र, रालोसपा के नेता राजीव कुशवाहा, दिनेश महतो, राम दयाल महतो, बालेन्दु झा, रामदेव मंडल, प्रमोद यादव, विष्णु दयाल यादव, रामाशीष महतो, श्रवण यादव, सिकंदर यादव आदि शामिल थे.