दिल्ली.मिहिर झा. राजधानी दिल्ली में भी लोग सुरक्षित नही. सोमवार को दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मैथिल युवक पर ताबड़तोड़ हमले कर घायल कर दिया. लड़के का नाम दीपक झा बताया जा रहा है. और उसकी उम्र 21 साल है. हमलवरों ने तरीबन 8 जगह पर चाकू से वार किया है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराई गई है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बात की जानकारी वहीं के एक चश्मद्दीद ने हमें दी. बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बीत जाने के बाद स्थानीय पुलिस के पहुंचने से स्थानीय लोग ने पुलिस पर आक्रोश जताया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से मैथिल समुदाय के बच्चे, जवानों हमले हो रहें हैं वो काफी चिंताजनक है.