नई दिल्ली,संवाददाता ।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा मैथिली भाषा एवं साहित्य के सम्बन्ध में संसद में हाल में दिये गये वक्तव्य के खिलाफ सैकड़ों मिथिलावासियो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर धरना दिया एवं तुरंत उन्हे बर्खास्त करने की मांग की ।
धरना दे रहे मिथिलावासियो ने जगत जननी माँ सीता के जन्मस्थली के सम्बंध में केंद्रीय संस्कृति मंत्री डा० महेश शर्मा द्वारा संसद में दिये गए बयान को भी घोर निंदनीय करार दिया ।
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतराष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर अमरेंद्र झा की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद तारिक अनवर , जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डा ० समरेंद्र पाठक, दिल्ली के उप महापौर श्री भगत एवं कबीर पंथी महंत संत प्रसाद दास, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया ।
डा पाठक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्री मंडल में शामिल श्री प्रकाश जावड़ेकर एव श्री महेश शर्मा जैसे सदस्य इस सरकार के लिये नासूर साबित हो सकते है इसलिये इन्हे तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए । उन्होने यह भी कहा कि मिथिलांचल के सर्वागीण विकास का एकमात्र रास्ता पृथक मिथिला राज्य रह गया है ।