नफ़ीस करीम
बिहार,दरभंगा। बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजखा के प्रधानाध्यापिका श्रीमती संझा देवी के विदाई समारोह में बड़े-बड़ें हस्तियां रो परें,ज्ञात हो की विद्यालय जबसे शुरू हुआ तबसे ही इनहोंने प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्य किया, और आज इस विद्यालय से रिटायर होने वाली पहली प्रधानाध्यापिका भी है।इसलिए इनके विदाई समारोह में अधिकारी, शिक्षकगण सहित ग्रामीनों ने भी रो परें।वैसे भी छात्र-छात्राओं की दूसरी मां और बाप शिक्षक ही होते हैं।इसलिए समारोह में कई बच्चों के भी आंखे नम हो गए।वहीं मंच पर आकर श्रीमती संज्ञा देवी ने रोते हुए कहा कि शिक्षा देने वाले कभी रिटायर नहीं होते भले ही हम यहां से रिटायर हो गए हैं लेकिन हम जबतक रहेंगे तबतक बच्चों को शिक्षा देते ही रहेंगे।वहीं उस स्कूल के शिक्षकगण ने मिलकर श्री संझा देवी को उपहार के रुप में एक फ्रीज भी दिया।
इस अबसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राधेश्याम सरण, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव श्री नरायण मंडल, डीडीओ रामबालक मंडल, शिवजी मंडल, प्रदीप कुमार चौधरी, गंगा प्रसाद मंडल, जाकिर हुसैन रब्बानी, मो अली एवं प्रखंडाधीन सभी सीआरसी,बीआरपी,राम कृष्ण शर्मा, अरूण कुमार मंडल, रविश कुमार, जुबैर आलम, मो इस्तेखार, डॉ नूर आलम, मो सरफराज, तमन्ना प्रवीण, बंदना कुमारी, इंजीनियर एहतसामुद्दीश अंसारी आदि उपस्थित थे।