संवाददाता दरभंगा :
पूर्व विधानपार्षद व दरभंगा जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ० विनोद कुमार चौधरी और पत्रकार प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी की माता तारावती चौधरी (84) का मंगलवार सुबह 1 बजकर 20 मिनट पर स्थानीय राम बहादुर मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया । पिछले 5 दिनों से वे आरबी मेमोरियल अस्पताल के ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही थी, शव को उनके अंतिम दर्शन के लिये सुबह के 10 बजे तक उनके बलभद्रपुर आवास पर रखा गया है।
अंतिम दर्शन करनेवालों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है । लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं , अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गाँव हायाघाट के विशनपुर में होगा । ब्राह्मण फ़ेडरेशन के उदयशंकर चौधरी, प्रभाकर झा , बालेंदु झा, पत्रकार अभिषेक कुमार, निशांत झा ,परमानन्द झा, पंकज चौधरी, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी ने निधन पर शोक जताया है ।