सोमू कर्ण।
न्यू दिल्ली,09 दिसम्बर।
मांगो के समर्थन के लिए ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले 27 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की गई है। इसमें देश भर के सभी बैंक शामिल होंगे।
बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने कहा कि मांगों के समर्थन में इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान एटीएम सेवा भी ठप रखी जाएगी। हमारी मुख्य मांगों में आइडीबीआइ बैंक में पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने, बड़े कार्पोरेट घरानों से बकाया ऋण की वसूली करने, खराब ऋण के लिए जिम्मेदार उच्च अधिकारियों को दंडित करना, शामिल है। तिवारी ने कहा कि हड़ताल पर सभी बैंक गोलबंद हैं। आइडीबीआइ बैंक में नवंबर 2012 से वेतन संबंधी मामले को लटका कर रखा गया है। इससे बैंककर्मियों में रोष है।